मंत्री डॉ. मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रोमेश जोशी के निधन पर किया शोक व्यक्त


भोपाल :
  जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक श्री रोमेश जोशी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। श्री जोशी प्रख्यात व्यंग्यकार श्री शरद जोशी के छोटे भाई थे। श्री रोमेश जोशी ने सूचना प्रकाशन विभाग (वर्तमान में जनसंपर्क विभाग) में भी अपनी सेवाएं दी थीं। वे कई वर्ष से व्यंग्य लेखन और पत्रकारिता में सक्रिय थे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि श्री रोमेश जोशी ने सामाजिक विषयों पर उत्कृष्ट लेखन कार्य किया ।
जनसंपर्क मंत्री ने श्री जोशी को श्रद्धाजंलि देते हुए उनके शोक संतप्त परिजन को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है।