नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- अब बतौर “नेता प्रतिपक्ष” लें मेरा इस्तीफा

नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- अब बतौर “नेता प्रतिपक्ष” लें मेरा इस्तीफा मंथन न्यूज़ - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मेरा अब बतौर “नेता प्रतिपक्ष” इस्तीफा लो क्योंकि उपमुख्यमंत्री रहते बिहार में कोई घोटाला नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि अब नीतीश सरकार में 600 करोड़ का धान घोटाला हुआ, नेता विरोधी दल से इस्तीफा मांगना चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार थोड़े ना घोटालेबाज है बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान चार व्यवसायियों की गोली मारने से मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि विगत हफ्ते में प्रदेशभर में अनेकों व्यापारियों की मौत हुई है, फिर भी महामंगलराज. उन्होंने आगे लिखा है, कोई बहस नहीं, अब किसी का खून नहीं खौलता क्योंकि अब मर्डर, लूट व अपहरण भाजपा शासन में हो रहा है राजगीर महोत्सव के संबंध में नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि जनता का करोड़ों खर्च करने के बाद राजगीर महोत्सव की डेट व जगह क्यों बदली गयी? जवाब दें? इसका हर्जाना कौन भरेगा? मालूम हो कि देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राजगीर महोत्सव का आयोजन होता रहा है. बढ़ी तारीख में अब राजगीर महोत्सव आगामी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक मेला मैदान में होगा