भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भी श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा कायम है

 मंथन न्यूज़ - भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भी श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा कायम है और उन्होंने खेल के पहले घंटे में ही अजिंक्य रहाणे को वापस पवेलियन भेज दिया है. रहाणे सिर्फ चार रन ही बना पाये थे. कल से आज तक में भारत की ओर से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही दो अंक के स्कोर तक पहुंच पाये हैं, वे फिलहाल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने आज सुबह कल के स्कोर तीन विकेट पर 17 रन रन से आगे खेलना शुरू किया. कल श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंका ने वर्षा से प्रभावित पहले टेस्ट के पहले दिन भारत के शीर्ष क्रम को धवस्त कर दिया. बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर का खेल हो पाया. जिसमें लकमल पूरी तरह से छाये रहे. इस तेज गेंदबाज ने छह ओवर में बिना कोई रन दिये तीनों विकेट अपनी झोली में डाले.
दिन का खेल समाप्त घोषित किये जाने से पहले जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया, तब चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे ने खाता नहीं खोला था. मैदान गीला होने के कारण मैच साढ़े तीन घंटे के विलंब से शुरू हुआ था. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने आसमान में छाये बादलों के बीच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लकमल ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी  अब तक भारत का स्कोर ५० रन पर ५ विकेट हो चूका है