पूनम पुरोहित सम्पादक
मंथन न्यूज डॉट इन
मंथन न्यूज भोपाल- शिवपुरी के एक निजी स्कूल की सकारात्मक पहल जब काम आयी जब फिका के प्रेसिडेन्ट गिआनी इनफेंटिनो तक स्कूल प्रब प्रबंधन द्वारा बच्चों की श्रंखला से फुटबॉल की आकृति बनाने और फीफा जैसे खेल को बढ़ावा देने के लिए जो पहल की गई थी उसे स्वयं फीफा के स्विट्जरलैंड में बैठे प्रेसिडेंट ने सराहा एवं उन्होंने एक पत्र स्कूल प्रबंधन को भेजते हुए लिखा कि मैं गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन सराहना देना चाहता हु ।
स्विट्जरलैंड में बैठे फीफा के प्रेसिडेंट को भी इस आयोजन ने लुभा लिया 17 नवंबर 2017 को जुरिक हेडऑफिस से गिआनी इनफेंटिनो ने गीता पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर को बधाई पत्र लिखा जिसमें पूरी फीफा फैमिली ने स्कूल को आभार व्यक्त किया है
उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह बहुत प्रसन्न हुए जब उन्हें पता चला कि स्कूल विद्यार्थियों ने फुटबॉल की विशाल आकृति बनाकर खेल को प्रोत्साहन दिया
यह खेल में विभिन्न लोगों को एक साथ लाने का बल है एवं सामाजिक रुकावटों को स्थानीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जोड़ता है फीफा एवं एआईएफएफ ने भारत में फुटबॉल को स्थाई विरासत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर विकास परियोजना में भारी निवेश किया है मैं गीता पब्लिक स्कूल को पूरे फुटबॉल समुदाय के पक्ष की ओर से इस सकारात्मक संदेश को फैलाने में सहायता करने के लिए धन्यवाद देता हूं
स्कूल प्रबंधन भारत में आयोजित फीफा को फिर से धन्यवाद देता है
फीफा प्रेसिडेंट का पत्र प्राप्त होने पर पूरे स्कूल में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई ब स्कूल प्रबंधक ने पूरे स्कूल परिवार की तरफ से प्रेसिडेंट Gionee इन्फैंट्री नोवा पूरी फीफा कम्युनिटी का धन्यवाद व्यक्त कियाl
खबरे भेजने के लिए मेल करें
Manthannews.in@gmail.com
9827565468
Post a Comment