भाजपा में शामिल होने के सवाल पर क्या कहती हैं रेशमा

मंथन न्यूज़- भाजपा में शामिल होने के सवाल पर रेशमा कहती हैं, 'राहुल गांधी ने हमसे मुलाकात नहीं की। पाटीदार आरक्षण पर उनकी क्या राय है ये जानने के लिए मैंने उन्हें एक पत्र भेजा। लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया करीब एक महीने पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल का साथ छोड़ भाजपा शामिल हुईं रेशमा पटेल इस हफ्ते दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगी। गुजरात चुनाव से पहले इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि मीटिंग में टिकट बंटवारे को लेकर दोनों के बीच अहम बातचीत हो सकती है। खबरों की मानें तो रेशमा चाहेंगी की वो हार्दिक पटेल के खिलाफ मैदान में उतरें। रेशमा हार्दिक पटेल पर निशाना साधते हुए कहती हैं, ‘गुजरात में हार्दिक पटेल की छवि कैसी हैं, ये बिल्कुल साफ हो चुका है। महिला प्रतिष्ठा की बात करने वाले हार्दिक को हमारी (भाजपा) पार्टी पर आरोप लगाने का हक नहीं है।’ पति से अलग होकर जुड़वा बच्चों से संग जिंदगी गुजारने वाली रेशमा खुद को ‘अनाथ’ बताती हैं। वर्तमान में वो अहमदाबाद के महादेव नगर के एक फ्लैट में रह रही हैं