मंथन न्यूज शिवपुरी कोलारस।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी द्वारा प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह से मॉग की गयी थी कि शिवपुरी जिले में नलकूप खनन एवं नलकूप सफाई पर लगा प्रतिबन्ध हटाने की अनुमति प्रदान करावे ।शिवपुरी जिले में कम वर्षा होने के चलते जिले की जनता को पेय जल की गम्भीर समास्या का सामना करना पड़ रहा था । जहां किसानों को खेती के लिए भी पानी की समास्याऐ आ रही थी। अतिरिक्त नलकूप के जरिए पेय जल और खेतों के लिए पानी की आवश्यकता थी। जिलाध्यक्ष सुशिल रघुवंशी ऩे शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह को पानी के पेय जल की समास्या से अवगत काराया ।प्रभारी मंत्री. रुस्तम सिंह ने 15 दिन नलकूप खनन पर लगा प्रतिबन्ध हटाने की अनुमति कोलारस मैं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए घोषणा की ।और कलेक्टर को भी निर्देशित किया। जिला कलेक्टर तरुण राठी द्वारा नलकूप खनन एव नलकूप सफाई पर लगा प्रतिबन्ध लिखित रूप से हटा दिया गया है और अनुमति प्रदान की गई है।
Post a Comment