
मंथन न्यूज़ - गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में जहां कांग्रेस प्रचार में लगी है, वहीं बीजेपी ने भी कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को मैदान में उतारा है. बता दें कि सोमवार को दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन है.सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए उतर रहे हैं. मोदी वहां से चार बार सीएम रह चुके हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कुर्सी छोड़ी थी. हालांकि, इसके बाद भी वह समय-समय पर अपने गृहप्रदेश जाते रहे हैं और अपना भावनात्मक लगाव दिखाते रहे हैं बीजेपी सहित विपक्ष की पार्टी भी प्रधानमंत्री की इस रैली पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों का मानना है कि मोदी रैली में क्या बोलेंगे, किस मुद्दे पर चुनाव में उतरेंगे और विपक्ष के आरोपों का किस तरह जवाब देंगे ये पूरे चुनाव की धार को बदल सकता है. पाटीदारों, किसानों, युवाओं सहित दूसरे वर्ग की नाराजगी पर वह कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, इस पर भी लोगों की नजर बनी हुई है बता दें कि मोदी सोमवार को चार रैलियों को संबोधित करेंगे. कच्छ जिले के भुज से वह रैली की शुरुआत करेंग. इसके बाद वह जसदान और धारी में भी रैली करेंगे. सौराष्ट्र में तीन रैली करने के बाद वह दक्षिण गुजरात के कामरेज में रैली करेंगे.इसके बाद वह दिल्ली चले जाएंगे और 29 नवंबर को वापस लौटेंगे. बुधवार को भी वह तीन रैली सौराष्ट्र और एक रैली दक्षिण गुजरात में करेंगे. दूसरे चरण के लिए उनकी पहली रैली मोरबी में होगी. इसके बाद प्राची, पालिटाना और नवसारी में वह रैलियां करेंगे |
Post a Comment