अहमदाबाद : गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर विरोधी दल का कोर्इ भी नेता 'पप्पू' कहकर राजनीतिक जुमलों से हमला नहीं करेगा. हां, यह बात दीगर है कि इसके स्थान पर विरोधी दल के लोग 'युवराज' शब्द कहकर कटाक्ष जरूर कर सकते हैं. राजनीतिक कटाक्ष करने के लिए राहुल गांधी के लिए 'पप्पू' शब्द के इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग ने पहले ही एेतराज जाहिर कर दिया था, लेकिन उसने 'युवराज' शब्द के इस्तेमाल के लिए कांग्रेस के विरोधी दल भाजपा के लोगों को इजाजत दे दी है.
Post a Comment