जारी हो सकते हैं ओर 10 के 12वीं बोर्ड के परिणाम

Image result for mp board office photoमंथन न्यूज़ पूनम पुरोहित भोपाल -बोर्ड परीक्षाओं को बाद अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। मध्य प्रदेश  माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड के परिणाम 12 मई को और 10 के  परिणाम 16 मई को जारी कर सकते है।
परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद 12वीं की छात्र-छात्राएं अपने नतीजे madhypradesh 12.jagranjosh.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को www.mpbord .netwww.mp bse.nic.in और results.mp .nic.in पर भी नतीजे देखने को मिलेंगे।
ऐसे ऑनलाइन देखें मप्र बोर्ड  12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम
- सबसे पहले madhyparesh 12.jagranjosh.com या ंmp bsp .jagranjosh.com को लॉग इन करें।
- उसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य ब्योरा दर्ज करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सीजी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में निकालें।
- रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंट आउट या फिर स्क्रीन शॉट लेकर रख लें।