108 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल से गर्भवती की मौत

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल -मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली 108 एंबुलेंस के कर्मचारी गुरुवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर है। उधर बालाघाट में देर रात 108 एंबुलेंस नहीं आने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गर्भवती की तबीयत बिगड़ने के बाद 108 नंबर पर परिजनों ने फोन लगाया, इस पर वहां से जवाब मिला कि कुछ ही देर में एंबुलेंस भेज दी जाएगी। लेकिन लंबे समय तक इंतजार करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन महिला को दूसरे साधन से अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही महिला को डिलेवरी हो गई और जच्चा-बच्चा दोनों ने दम तोड़ दिया।

हड़ताल पर बैठे करीब 3 हजार कर्मचारियों में ड्रावइर व इमरजेंसी मैनेजमेंट टेक्नीशियन (ईएमटी) स्टॉफ शामिल है। 108 एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि 8 घंटे की जगह 12 घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है। उन्हें 9 हजार से 11 हजार तक वेतन दिया जा रहा है, जबकि दूसरे राज्यों में एंबुलेंस ड्राइवर का वेतन 16 हजार व ईएमटी का 19 हजार है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का संचालन कर रही जिकित्जा हेल्थ केयर कंपनी ने मांगें नहीं मानी तो हड़ताल जारी रहेगी।