पीएम मोदी बोले- वकीलों के साथ ज्यादा वक्‍त बिताते हैं हिमाचल के सीएम

मंथन न्यूज़ दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी शिमला के रिज मैदान पर भाजपा की परिवर्तन रैली में कहा कि 20 साल पहले कार्यकर्ता के तौर पर हिमाचल आया था आज फिर उसी मंच से बोलने का मौका मिला

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ राज्यों के सीएम वकीलों के साथ ज्यादा वक्‍त बिताते हैं। वो जनता को क्या देखेंगे। उनका निशाना सीएम वीरभद्र पर था।
- हिमाचल के लोग डिजिटल करंसी का इस्तेमाल करें। इससे टूरिज्म बढ़ेगा। BHIM एप्प को इस्तेमाल करो। टूरिज्म सबसे ज्यादा रोजगार देता है। 
- 1.5 करोड़ परिवारों में गैस का सिलेंडर पहुंचा। उज्जवला योजना का लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
- हिमाचल के लोगों पर पर मेरा अधिकार है। मैंने आपका नमक खाया है। अब फायदा उठाना आपके हाथ है। भारत सरकार हर वक्‍त आपके साथ।