आजादी' की मांग करने वाले अलगाववादियों से नहीं कर सकते बात: कश्मीर में शांति बहाली पर केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में रुख

मन्थन न्यूज़ नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह कश्मीर में जारी अशांति को शांत करने के लिए अलगाववादी नेताओं या वैसे लोगों से बातचीत नहीं करेगी जो भारत से 'आजादी' की मांग करते हैं। पैलेट गन के इस्तेमाल के खिलाफ जम्मू और कश्मीर बार असोसिएशन की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से यह कहा। असोसिएशन चाहता है कि केंद्र हुर्रियत नेताओं से बातचीत करे। इस पर केंद्र ने कहा कि वह केवल उन्हीं लोगों के साथ बातचीत के लिए तैयार है जो कि जनता के प्रतिनिधि बनकर उनकी तरफ से सरकार के साथ बातचीत करने की कानूनी वैधता रखते हैं।