ग्राम सभा मे नही पहुच रहे जनपद सी ई ओ चंद्रसींग मंडलोई

मंथन न्यूज बकस्वाहा छतरपुर रिपोर्ट बलभद्र राय -  ग्राम पंचायत बीरमपुरा में ग्राम सभा में पहुंची स्टाफ सहित तहसीलदार को पंचायत से आई महिलाओ ने अपनी आपबीती सुनाई ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो के यहां पीने तक को पानी नही 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है ऐसे में हम लोग काम करे या दिन भर पानी भरते रहे पानी के लिए न कोई टेंकर चलाये जा रहे ग्राम पंचायत से ओर न बोरिंग करवाई जा रही ऐसे में कैसे रहेंगे हम लोग ग्रामीणों ने कहा बिजली भी नही आती उसके लिये उपाय किये जाय कुछ अधूरी सड़के पड़ी है जिनका काम पूरा करवाया जाए।

 साथ एक स्वर मे ग्रामीणों ने मांग की कि ग्राम सभा या इसके अलावा कभी भी ब्लॉक के अधिकारियो के गांव में ना आने के कारण समस्याए जस की तस बनी हुई है सरपंच सचिव को कुछ सुनाओ तो सी ईओ का बोलते है और सी ईओ कभी आते ही नहीं।

*तहसीलदार विनीता जैन* 

         बिजली सड़क और जल संकट की जो समस्या ग्रामीणो को बनी हुई है उनसे बरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।