मन्थन न्यूज़ मालथौन -जलसंसाधन जनसंपर्क एवं संसदीय कार्ये मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मालथौन के बादरी में मंच पर संबोधन करते हुए कहा मध्यप्रदेश के सागर संभाग में भी लघु सिंचाई कार्यक्रमों को गति दी जा रही है।जल संसाधन और जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा "पर ड्राप-मोर क्राप"*के आह्वान पर तेजी से अमल होगाआज केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती जी की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ.ग्राम बांदरी जिला-सागर में आज जल संरक्षण कार्यक्रम में
जल संसाधन मंत्री डॉ मिश्र ने आज कहा कि मध्यप्रदेश गेहूँ का विपुल उतपादन करने वाला राज्य है।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सागर जिले में बीना परियोजना से बीना, खुरई और मालथोन तहसीलो का नब्बे हजार हेक्टेयर क्षेत्र भरपूर सिंचाई प्राप्त करेगा।जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा इस दौरान झांसी की लोकसभा सांसद जलसंसाधन नदी विकाश एवं गंगा संरक्षण कैविनेट मंत्री सुश्री उमा भारती ओर मध्यप्रदेश के परिवहन और ग्रह मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे !
Post a Comment