अब होगा नक्सलियों के खिलाफ एक्शन डोभाल 2 मई को लेंगे बैठक

ajit doval 01 05 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली -सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद अब सरकार नक्सलियों को खिलाफ आर-पार की लड़ाई की तैयारी में है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल 2 मई को आला अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंने और डोभाल इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। बता दें कि सुकमा हमले के बाद अजीत डोभाल को एक्शन की कमान सौंपी गई थी और उसी सिलसिले में यह बैठक बुलाई गई है।
इसकी पुष्टि करते हुए बस्तर संभाग के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि राजधानी रायपुर में 2 मई को एक बैठक बुलाई गई है। बस्तर में तैनात फोर्स को सड़क निर्माण से हटाकर नक्सल इलाकों में भेजा गया है जो रोड़ ओपनिंग ना करते हुए सीधे नक्सलियों से मोर्चा लेगी। इससे पहले रविवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने भी जगदलपुर में आला अधिकारियों की बैठक रखी थी।