मंथन न्यूज़ लखनऊ. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''गुरुवार को सभी डिपार्टमेंट्स के प्रेजेंटेशन पूरे हो गए। सभी मंत्रियों को अपने डिपार्टमेंट्स का श्वेत पत्र जारी करने का सीएम ने आदेश दिया है। सरकार 100 दिन के एजेंडे पर काम कर रही है। जिन मंत्रियों को डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज बनाया गया है, वो अपने डिस्ट्रक्ट में जाकर सरकार के 100 दिन के एजेंडे और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जमीनी समीक्षा करेंगे।''
अफसरों की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
- श्रीकांत ने आगे कहा, ''बिजली, सड़क, किसानों से जुड़ी समस्याओं का इंस्पेक्शन करने और उसका रिव्यू करने के मंत्रियों को आदेश दिए गए हैं। बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत है और वहां के स्कूलों में जाकर इंस्पेक्शन करना होगा।''
- ''सभी मंत्री और अफसर हॉस्पिटल्स में सेवाओं का औचक निरीक्षण करें। अब लापरवाह अफसरों की बर्दाश्त नहीं की जी जाएगी। जीरो टॉलरेंस के तहत आरोपी जेल जाएंगे।''
-'' सभी गांवों में रात 7 से सुबह 5 बजे तक बिजली रहने के सरकार ने आदेश दिए हैं। सभी महानगरों में वहां के नगर आयुक्तों को सफाई रखने के आदेश दिए गए हैं।''
हर मंत्री को मिले हैं दो-दो जिले
- यूपी सरकार के स्पोक्सपर्सन श्रीकांत ने बताया, ''सभी मंत्रियों को दो-दो जिले आवंटित हुए हैं। 100 दिन के बाद सरकार एक रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखेगी।''
- ''संगठन और सरकार का समन्वय ठीक हो, इसके लिए कोर ग्रुप बनाया गया है। एक मंत्री बीजेपी स्टेट हेडर्क्वाटर पर 2 घंटे बैठकर सुनवाई करेगा। सीएम आवास पर जनसुनवाई चलेगी। सीएम की गैरमौजूदगी में राज्यमंत्री सुनवाई का काम देखेंगे।''
- ''थाना दिवस पर सभी थाना अधिकारी जनता से मिलें। तहसील दिवस पर जनता सुनवाई की जाएगी। जिन डिस्ट्रिक्ट से या डिपार्टमेंट से ज्यादा शिकायत होगी, वहां के संबंधित अधिकारी को लखनऊ तलब किया जाएगा।''
- ''जो अफसर कैम्प ऑफिस से डिस्ट्रिक्ट चला रहे है, वे आज से ही बिना आदेश पहुंचे। अपने-अपने ऑफिस से डिस्ट्रिक्ट चलाएं और कैम्प ऑफिस बंद करें। डीएम और एसएसपी इस निर्देश को फॉलो करें।''
सीएम करेंगे लैंडलाइन पर बात
- श्रीकांत ने कहा, ''सीएम योगी सुबह 9 से 11 बजे तक डीएम और एसएसपी से लैंडलाइन पर बात करेंगे। अगर अफसर डिस्ट्रिक्ट छोड़कर बाहर जाते हैं तो सीएम ऑफिस को बताएं।''
- ''हम अखिलेश और उनकी बुआ से यही कहना चाहते हैं कि हम यहां लंबे समय तक काम करने आए हैं, इसलिए सहयोग करें। निचले स्तर की पॉलिटिक्स न करें।''
- ''जनसुनवाई के दौरान जो शिकायतें आ रही हैं, उसकी मॉनिटरिंग हो रही है। कितने समय में शिकायत का निपटारा हो रहा है, वो भी देखा जा रहा है।''
Post a Comment