डी.पी.सी. पर कार्यवाही प्रतिवेदन जल्द दिया जायेगा- सी.ई.ओ जिला पंचायत ​

मंथन न्यूज़ वीरेंद्र भुल्ले -म.प्र. शिवपुरी- डी.पी.सी. जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जल्द कलेक्टर महोदय को भेजा जायेगा। उक्त बात सी.ई.ओ जिला पंचायत शिवपुरी ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही। जब उनसे पूछा गया कि डी.पी.सी और आपके बीच चल रहे विवाद की चर्चा है। सुना है प्रभारी मंत्री ने भी बैठक में कुछ योजनाओंं को लेकर संज्ञान लिया है।
              इस पर सी.ई.ओ जिला पंचायत ने कहा कि शासकीय सेवा में कत्र्तव्य निर्वहन के दौरान विवाद जैसी कोई बात नहीं होती। सिर्फ अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन उपरान्त, सराहना या कत्र्तव्य विमुखता, कानून विरुद्ध कार्य करने पर कार्यवाही होती है जों मैंने किया है।
          सम्भवत: सी.ई.ओ जिला पंचायत का इसारा डी.पी.सी द्वारा शासन के निलंबन के दौरान किये गये कार्यालयीन कार्यो को लेकर था। कि कोई भी शासकीय कर्मचारी, अधिकारी निलंबन अवधि के दौरान कैसे, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी बतौर शासकीय कार्य मय हस्ताक्षरों के कर सकता है।