कोई भी व्यक्ति आवास सुविधा से वंचित नहीं रहेगा : मंत्री डॉ. मिश्रा

Related image
पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दतिया -कोई भी व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहेगा। सरकारी कर्मचारी और निजी लोगों को आवास सुविधा देने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इसी मंशा से कृषि उपज मंडी कर्मचारियों को भी आवास दिए जा रहे हैं ताकि वह सुविधाजनक तरीके से रहकर किसान हित में पूरे मन से काम कर सकें। यह बात जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कृषि मंडी प्रांगण में 1 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले कर्मचारी आवासों के शिलान्यास के दौरान कही। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री भी एक किसान के बेटे हैं। इस वजह से वह किसानों के साथ-साथ किसान के हित में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए भी आवास की चिंता कर रहे हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया में चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों व बीडी मजदूरों के लिए आवास बनाकर दिए गए हैं। हमारा प्रसास है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह सरकारी हो या निजी आवासहीन न रहे। कार्यक्रम को पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष अवधेश नायक, नपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, विपिन गोस्वामी, रामजी यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हरीओम सिंह यादव ने एवं आभार प्रदर्शन भरत यादव ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम बुंदेला, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू कमरिया, मंडी उपाध्यक्ष धीरू दांगी, योगेश सक्सेना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, डॉ.रामजी खरे, प्रशांत ढ़ेंगुला, कमलू चौबे, गोविंद ज्ञानानी, बृजमोहन शर्मा, सतीश यादव, गुड्डी साहू, अनिल अवस्थी, मनमोहन तिवारी, कुमकुम रावत, तुलसी मोटवानी, परमानंद तिवारी, राजू त्यागी, भूरे चौधरी आदि उपस्थित रहे।
बॉक्स
मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना-
रविवार को मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा राजघाट कॉलोनी में विजयराम खरे के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। ज्योति नगर कॉलोनी में मंत्री ने बंसतराम मोरयानी के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।