शिवराज ने की बड़ी घोषणा गैर मप्र वासी नोकरी के लिए अब 28 से ज्यादा उम्र वालों को सरकार नहीं देगी नौकरी

मंथन न्यूज़ भोपाल. मध्य प्रदेश के युवाओं को नौकरी के ज्यादा अवसर मिल सकें, इसके प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के बाहर के लोगों की नौकरी की आयुसीमा घटाने जा रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके मुताबिक गैर मप्र वासी नौकरी के लिए अब 28 साल की उम्र तक ही आवेदन कर पाएंगे। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की हरीझंडी मिलते ही लागू कर दिया जाएगा
अभी 35 साल है उम्र सीमा
मध्य प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए अभी उम्र सीमा 35 वर्ष है। इसे सरकार घटाकर 28 साल करने जा रही है। वहीं, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए यह अधिकतम 25 वर्ष होगी।नहीं मिलेगी छूट
प्रस्ताव के तहत मध्यप्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में किसी भी प्रकार की छूट नहीं होगी। जबकि प्रदेशवासियों के लिए अधिकतम उम्रसीमा (सामान्य वर्ग के लिए) 40 साल रहेगी। महिलाओं और आरक्षित वर्ग के लिए यह सीमा 45 साल होगी। राज्य के दिग्व्यांगों को इस छूट का लाभ मिलेगा।

एेसा भी हुआ
दरअसल, राज्य सरकार ने समीक्षा के दौरान पाया कि गैर प्रदेशवासियों को उम्रसीमा में छूट होने के कारण प्रदेश के मूल निवासियों को कम मौके मिल पा रहे थे। पिछली बार तो पुलिस भर्ती में 24 प्रतिशत मध्यप्रदेश के बाहर के लोग भर्ती हो गए। एेसे अनेक उदाहरण सामने आए।
एक साल तक चली फाइल
सामान्य प्रशासन विभाग ने यह प्रस्ताव पिछले साल मई में तैयार किया था। तब से प्रस्ताव की फाइल मंत्रालय में ही घूमती रही। वर्ष 2012 में भी बाहरी उम्मीदवारों के लिए राज्य सरकार उम्र सीमा में कटौती कर चुकी है। उस समय उम्र सीमा 40 से घटाकर 35 वर्ष की गई थी।