प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय युवाओं की जमकर तारीफ़ की
रविवार को मोदी ने प्रोग्राम में भारतीय युवाओं की जमकर तारीफ़ की और कहा, देशभर में कोने-कोने में शक्तियों का अंबार है. हालांकि उन्होंने युवाओं को कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की भी सलाह दी.
इस दौरान मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के दिवस की बधाई भी दी. उन्होंने कहा, देश को 2022 तक आगे लेकर जाना है.
मोदी ने बताया कि एक मई को संत रामानुजाचार्य की याद में भारत सरकार स्टैम्प जारी करेगा. बाबा साहब आम्बेडकर का भी जिक्र करते हुए श्रमिकों के कल्याण के लिए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया.
2)बुद्ध के विचार प्रासंगिक
मोदी ने बुद्ध को दुनिया के लिए प्रासंगिक बताया. उन्होंने बताया, दुनिया में शस्त्रों की जो होड़ और अशांति हैउससे बचने का रास्ता बुद्ध में ही है.
3)जलवायु परिवर्तन बड़ी समस्या
प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन को बड़ी समस्या बताया. उन्होंने सामूहिक रूप से प्रकृति और पंछियों को बचाने की अपील की. बोहरा समुदाय के धर्म गुरु का जिक्र करते हुए प्रकृति के लिए प्रयास करने को कहा.
4)कम्फर्ट जोन से बाहर निकले युवा
मोदी ने कहा, युवाओं को कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना चाहिए. देश की विविधता जानने के लिए एक बार जनरल टिकट लेकर ट्रेन में 24 घंटे यात्रा करें. किसी नई जगह जाए तो नया अनुभव हासिल होगा. गरीब बच्चों के साथ वक्त बिताए. छुट्टियों का उपयोग करें. अपने भीतर के मानवीय गुणोंको देखें - चेक करें, कहीं उससे दूर तो नहीं जा रहे हैं.
5)ढर्रे से बाहर निकलें युवा
प्रधानमंत्री ने कहा तकनीकी दूरियां कम करने के लिए आई हैं. लोगों से जुड़े और नई-नई चीजें सीखें. नई भाषाएं सीखें. नए प्रयोग करें. ये जीवन को एक ढर्रे से बाहर निकालने वाली साबित होंगी. मोदी ने कहा, जीवन को बनाने का यही बेहतर अवसर है. उन्होंने कहा, कुछ न कुछ ऐसी चीजें आप जो नहीं जानते हैं उन्हें जानने का प्रयास करें. इससे विकास के लिए बेहतर अवसर मिलेगा.
6) वीआईपी कल्चर
मोदी ने वीआईपी कल्चर की आलोचना की. उन्होंने कहा, अभी तो वाहनों से लाल बत्ती निकल गई है, लेकिन लोगों के दिमाग में ये बना हुआ है. इसे बाहर निकालना है. जबलपुर से शिवा चौबे नाम की महिला का जिक्र करते हुए उन्होंने उसकी फोन कॉल भी सुनाया.
7) लोगों को भीम एप से जोड़े
प्रधानमंत्री ने कहा, भीम एप से छात्र जुड़े और सीखने के साथ कमाई भी करें. उन्होंने कहा, आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को भीम एप से जोड़कर छुट्टियों में कमाई कर सकते हैं.