योगी की पाठशाला में खर्राटे भरते दिखे कई बीजेपी विधायक

योगी की पाठशाला में खर्राटे भरते दिखे कई बीजेपी विधायकपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ -यूपी के सीएम योगी आ‌द‌ित्यनाथ ने लोकभवन में पार्टी व‌िधानमंडल दल की बैठक की. इस बैठक के दौरान वह पार्टी के व‌िधायकों को अनुशासन में रहने और जनता से ठीक व्यवहार करने की नसीहत दे रहे थे. जबकि ये नव निर्वाचित विधायक सीएम योगी की पाठशाला में नींद की झपकी लेते नजर आए.
बता दें, कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गुरुवार को पहली बार सभी विधायक विधानसभा पहुंचे. सदन की शुरुआत होते ही बीजेपी नेता ह्रदय नारायण दीक्षित को स्पीकर के लिए चुना गया.
वहीं स्पीकर को कुर्सी पर बिठाने के बाद सीएम ने जैसे ही ह्रदय नारायण के बारे में बोलना शुरू किया, उनके पीछे की कतार में बैठे विधायकों को नींद आने लगी. इतना ही नहीं, विधानसभा के हर तरफ कई विधायक नींद लेते दिखे.
इस मौके पर सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि गठबंधन सहित 325 विधायकों के भारी बहुमत के साथ जनता ने हमें सत्ता सौंपी है. जिससे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की तस्वीर बदलनी है.