एयर इंडिया ने फिर रद्द किया गायकवाड़ का टिकट

मंथन महाराष्ट्र न्यूज़ -एयर इंडिया ने एक बार फिर से शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ की टिकट रद्द कर दी है.
इस टिकट पर वो 29 मार्च की सुबह आठ बजे मुंबई से दिल्ली आने वाले थे.
बीबीसी संवाददाता शिल्पा कन्नन से एयर इंडिया ने टिकट रद्द करने की पुष्टि की है.
रवींद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने का आरोप है.
इसके बाद उन पर एयर इंडिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने प्रतिबंध लगा दिया था और उनका नाम नो फ्लाइ लिस्ट में डाल दिया गया था.
इस फेडरेशन में इंडिगो, जेट एयरवेज़, स्पाइसजेट और गो एयर शामिल हैं.
इससे पहले रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के मैनेजर पर हमले के मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 'काहे का पश्चाताप'.

इमेज कॉपीरइS
गायकवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने एयर इंडिया के मैनेजर पर प्लेन में हमला किया.
वह हमले के बाद ख़ुद ही बता रहे थे कि उन्होंने उस अधिकारी को चप्पल से 25 बार मारा.
वह एक वीडियो में ऐसा कहते हुए ख़ुश दिख रहे हैं.
गायकवाड़ ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगने से साफ़ इनकार किया है.
महाराष्ट्र में ओसमानबाद से सांसद गायकवाड़ फ़्लाइट में बिज़नेस क्लास के टिकट नहीं मिलने से नाराज़ थे. वह पुणे से दिल्ली आ रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस फ़्लाइट में कोई बिज़नेस क्लास की सीट नहीं थी और इसकी सूचना उन्हें पहले ही दे दी गई थी.