लोकसभा में सोमवार को पेश हो सकता है जीएसटी बिल

gst 2017325 163811 25 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली -सरकार सोमवार को लोकसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने संबंधी चार विधेयक पेश कर सकती है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल चालू सत्र में जीएसटी बिल पेश करने और पारित कराने के लिए पहले ही चार पूरक जीएसटी विधेयकों सीजीएसटी, आईजीएसटी, यूटी जीएसटी और मुआवजा कानून को अपनी मंजूरी दे चुका है।
साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले उपकर (सेस) और अधिभार (सरचार्ज) को खत्म करने के लिए कस्टम एंड एक्साइज कानून में संशोधन को भी अपनी मंजूरी दे चुका है। इससे जीएसटी को आसानी से लागू किया जा सकेगा, इसे भी उचित समय पर संसद में पेश किया जाएगा।
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सोमवार को लोकसभा में चार पूरक विधेयकों को पेश किया जा सकता है। सरकार का लक्ष्य एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने का है।
इससे पहले बीते गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली चालू सत्र में ही जीएसटी बिल को पारित कराने पर जोर देते हुए इसकी जरूरत बताई थी। जेटली ने बताया था कि यदि ऐसा नहीं होता है तो केंद्र और राज्य सरकारें 15 सितंबर के बाद अप्रत्यक्ष करों की वसूली का अधिकार खो देंगी।
राज्यसभा में अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार एक जुलाई से देश में अप्रत्यक्ष करों की नई व्यवस्था जीएसटी को लागू करना चाहती है। पेट्रोलियम और भूमि को जीएसटी के दायरे में लाने जैसे अन्य मुद्दों पर इसके लागू होने के एक वर्ष के बाद विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि जीएसटी सविंधान संशोधन विधेयक इस वर्ष 15 सितंबर तक पारित करने की ही अनुमति देता है इसके बाद यह स्वत: समाप्त हो जाएगा।