नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा में भागीदारी के लिए ग्राम जैत पहुँचे -मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र


Image result for narottam mishra photoपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल -जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज सीहोर जिले के ग्राम जैत में ‘‘नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा’ में शामिल हुए। जनसंपर्क मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान के साथ करीब तीन किलोमीटर की पदयात्रा भी की। नर्मदा यात्रा के ग्राम जैत पहुँचने पर निकटवर्ती ग्रामों की महिलाओं और बालिकाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। कलश यात्रा में भी मुख्यमंत्री श्री चौहान, जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र और अन्य मंत्रीगण, संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
इसके पहले जनसंपर्क मंत्री ने जैत ग्राम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के निवास पहुँचकर संतों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार भी उपस्थित थे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जैत में मीडिया प्रतिनिधियों से भी भेंट की।