मंथन न्यूज़ शिवपुरी - कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आज पिछोर एवं खनियांधाना के शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यालयों में साफ-सफाई एवं स्टाॅक पंजीयों के संधारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री संजीव जैन साथ थे।
कलेक्टर ने अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान नगर पंचायत पिछोर में नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में प्रोपर साफ-सफाई न होने, स्टाॅक पंजी का संधारण न होने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साफ-सफाई एवं स्टाॅक पंजी संधारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से ग्रामीणों को मिलने वाली खाद्यान्न की जानकारी लेते हुए तोल मशीन की भी जांच कराई। उन्होंने ग्रामवासियों की शिकायत पर अपात्र बीपीएल धारियों के नाम बीपीएल सूची से हटाने के अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर को निर्देश दिए। उन्होंने कृषि उपज मण्डी पिछोर का निरीक्षण करते हुए मण्डी सचिव को निर्देश दिए कि कर्जधारी किसानों का पंजीयन आवश्यक रूप से कराए। उन्होंने नगर पंचायत खनियांधाना, जनपद पंचायत खनियांधाना का भी निरीक्षण किया और आज से शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के संबंध में भी जानकारी ली।
Post a Comment