मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मानस भवन में छात्रों को करेंगी स्मार्ट फोन वितरण

 मंथन न्यूज़ शिवपुरी -- मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया  30 तारीख को शिवपुरी दौरे पर आ रही है इस दौरान वो शिवपुरी उत्सव में भी शामिल होगी साथ ही शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के 2015-16 में प्रवेशित स्नातक प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन 30 मार्च को किया जाएगा। इस दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे।
Image result for yashodhara raje photosमहाविद्यालय के प्रो. यूसी गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में 30 मार्च को प्रात: 10 बजे से स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रहेंगी। श्री गुप्ता ने बताया कि इस दौरान संबंधित विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय से स्मार्ट फोन हेतु कूपन कर अपने साथ सत्र 2015-16 की स्नातक की प्रथम वर्ष की प्रवेश रसीद, आईडी पू्रफ, सत्र 2015-16 का महाविद्यालय का परिचय पत्र लेकर निर्धारित समय पर आना होगा।