
पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल -
वित्त विभाग ने 31 मार्च तक सरकारी भुगतान पर रोक लगा दी है। इस दौरान विभाग जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी भी मद में राशि नहीं निकाल सकेंगे। वित्तीय वर्ष के समापन के दौरान खातों में उपलब्ध राशि के जबरिया खर्च को रोकने के लिए ऐसा किया गया है।
विभाग ने आयुक्त कोष एवं लेखा को खजाने से नकद और चेक से भुगतान रोकने को कहा है। इस अवधि में विभागों को कार्यालय व्यय, व्यावसायिक सेवाओं के लिए किए जाने वाले भुगतान, छोटे निर्माण, मरम्मत कार्य, सामग्री की खरीदारी आदि मदों में भुगतान नहीं किया जाएगा।
Post a Comment