मुलायम की बहू की गोशाला में पहुंचे योगी आदित्यनाथ, देखा कान्हा उपवन

cm yogi 2017331 145119 31 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ -यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव के निमंत्रण पर उनकी गोशाला देखने के लिए कान्हा उपवन पहुंचे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव तथा उनकी पत्नी अपर्णा यादव भी थीं। इनके अलावा उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह भी उनके साथ थीं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कान्हा उपवन में सर्वाधिक समय गौ-शाला में व्यतीत किया। उनके साथ वहां पर अपर्णा व प्रतीक भी मौजूद थे। यह गौशाला लखनऊ के सरोजनीनगर में है। गौ-शाला अपर्णा यादव का एक एनजीओ चलाती है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने मेयर के कार्यकाल में इसका विकास कराया।
कान्हा उपवन में लावारिश पशु के साथ गाय, भैंस और कुत्तों को रखा जाता है। वहां इनकी देख-रेख होती है। योगी के सीएम बनने के बाद पिछले हफ्ते ही अपर्णा यादव प्रतीक यादव उनसे मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंची थी।