मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी ने की अपील, एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल करना छोड़ें लोग

मंथन नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30वें मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लोगों से एक दिन पेट्रोल डीजल का प्रयोग न करने की अपील की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने खाने की बरबादी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने लोगों से खाना बरबाद न करने को कहा. पीए मोदी ने अपने मन की बात करते हुए डिप्रेशन की बात भी की और कहा कि योग के माध्यम से लोग अपने मन को ठीक रख सकते हैं और डिप्रेशन से दूर रह सकते हैं. पीएम मोदी ने कालाधन, भ्रष्टाचार, महिलाओं की मैटरनिटी लीव, स्वच्छा आदि मुद्दों को भी अपने संबोधन में उठाया. उन्होंने डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया. अपने 29वें 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वैज्ञानिक समुदाय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा था कि 15 फ़रवरी, 2017 भारत के जीवन में बेहद गौरवपूर्ण दिवस के रूप में याद किया जाएगा.

आज के मन की बात कार्यक्रम की मुख्य बातें --
  • बांग्लादेश भारत का मित्र है. गुुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर ने  बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा. हमें गर्व है कि रवीन्द्रनाथ टैगोर, उनकी यादें, हमारी एक साझी विरासत है. बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचना है.     
  • पीएम मोदी ने कहा  कि अंग्रेस सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह से डरते थे.
  • 1917 में भारत लौटने पर गांधी चंपारण गए थे. वहां से सत्याग्रह की प्रेरणा मिली.
  • यह चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष है।भारत की आज़ादी के आंदोलन में, गांधी विचारशैली का प्रकट रूप पहली बार चंपारण में नज़र आया.
  • सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कैसे की जा सकती है, ख़ुद कितना परिश्रम करना होता है यह हम गांधीजी से सीख सकते हैं.'मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी ने की अपील, एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल करना छोड़ें लोग