जनसंपर्क मंत्री डाँ. मिश्र ने दतिया जिले में गाँव-गाँव में की किसानों से भेंट

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दतिया -जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले में किसानों
Displaying जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम बगेदरी में बुन्देली फाग प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया।.jpg
को ओला वृष्टि से हुई फसलों की क्षति के लिए राहत राशि दिलवाने का भरोसा दिलवाया। मंत्री डॉ. मिश्र

ने जिले में सघन भ्रमण के दौरान अनेक ग्राम में पहुँचकर किसानों से भेंट भी की।

जनसंपर्क मंत्री ने अनेक ग्रामों में किसानों को फसलों के नुकसान होने पर राहत राशि दिलवाने के

अलावा उनकी आवश्यकता के अनुरूप सिंचाई जल उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। मंत्री डॉ. मिश्र ने

कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों का साथ कभी नहीं छोड़ा। विशेषकर संकट की घड़ी में सरकार

सदैव किसानों का दुख बाँटने के लिए उनके साथ खड़ी रही है। भ्रमण में श्री विक्रम सिंह बुंदेला, जिला

पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

बुंदेली फाग कार्यक्रम

जनसंपर्क मंत्री ने ग्राम बगदरी में बुंदेली फाग प्रतियागिता के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार बाँटे।

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि बुंदेली फाग हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसे सहेजने के प्रयास प्रशंसनीय है।

जनसंपर्क मंत्री ने ग्राम के मंदिर की बाउण्ड्री वॉल के लिए राशि भी स्वीकृत की।