यहां रात साढे़ तीन बजे तक चली विधानसभा, बना नया रिकॉर्ड

rajasthan assembly 29 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ जयपुर -राजस्थान विधानसभा ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड कायम किया। सुबह 11 बजे शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही रात साढे़ तीन बजे तक चली। इस तरह करीब साढे़ 16 घंटे तक विधानसभा चली।
दरअसल, मंगलवार को पेयजल और सिंचाई विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा रखी गई थी। पेयजल और सिंचाई राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या है। यही कारण है कि 65 विधायकों ने इस समस्या पर अपनी बात रखी और अपने क्षेत्रों की मांग रखी।
इस दौरान एक-दो बार हंगामे की स्थिति भी बनी, लेकिन कार्यवाही आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से चली। चर्चा खत्म होने के बाद रात करीब पौने तीन बजे जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल और सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप ने इस चर्चा का जवाब देते हुए कुछ घोषणाएं की। विधायकों का कहना है कि इतनी देर तक विधानसभा चलने का यह पहला अवसर है।