सीएम शिवराज सिंह चौहान के जेट विमान का फ्यूल भी चुरा ले गए चोर

jet plane fuel 2017325 153059 25 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल -भोपाल में चोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जेट विमान का छह लाख रुपए कीमत का फ्यूल भी चुरा ले गए। इस बात का खुलासा कैग की ताजा रिपोर्ट में हुआ है। हालांकि संचालक, नागरिक विमानन विभाग ने फ्यूल को गायब होना बताया है, लेकिन पर फ्यूल कहां और कैसे गायब हो गया, यह किसी को नहीं पता। वैसे भंडार गृह से कुल एक करोड़ 21 लाख रुपए का सामान गायब हुआ है, लेकिन सबसे दिलचस्प इसमें विमान का फ्यूल ही है।
गायब हुए ज्यादातर सामानों में विमानों के स्पेयर पार्ट्स ही हैं। इसमें एयरक्राफ्ट किंग एयर सी -90, सुपर किंग एयर बी, बेल 430, बेल 407, चेतक और डॉफिन हेलिकॉप्टर के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए विमान यूरो कॉप्टर ईसी 155 के पार्ट्स भी शामिल है।
वहीं, रिपोर्ट के अनुसार सिंहस्थ के लिए खान नदी व्यपवर्तन के लिए 75 करोड़ का ठेका सितंबर 2014 में दिया गया। पाइप की राशि बाजार दर से ज्यादा बताने के बाद भी ठेकेदार को ठेका दिया, जिससे पांच करोड़ 65 लाख का नुकसान सरकार को हुआ।