मंथन दतिया -नि:शुल्क जोड़ प्रत्यारोपण
एवं रीढ़ की हड्डी रोग के परामर्श के लिए ग्लोबल सेलवी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
ग्वालियर के सौजन्य से दतिया के रेडक्रास भवन में आज शिविर लगाया गया। शिविर का
शुभारंभ जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने भारत माता एवं माँ सरस्वती के चित्र
पर माल्यार्पण कर किया।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र
ने कहा कि सरकार आम आदमी को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए संकल्पित है। इसी
उद्देश्य से ऐसे शिविर हो रहे हैं। अनेक व्यक्ति पैसे के अभाव में बाहर इलाज
करवाने नहीं जा पाते। उन्हें इन शिविरों से नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाकर लाभान्वित
किया जाएगा।
शिविर में रेडक्रास सोसायटी तथा भारत विकास परिषद
का भी सहयोग रहा। शिविर में 290 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से
नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया गया। कार्यक्रम में जोड़ प्रत्यारोपण
सर्जन डॉ. विकास सांवला और स्पाइन सर्जन डॉ. अभिषेक मनु ने रोग के संबंध में
जानकारियाँ दी
Post a Comment