भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के भोपाल दौरे पर आएंगे

 मंथन भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के लिए भोपाल के दौरे पर आने वाले हैं। पिछले दिनों दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर दिल्ली में हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला हुआ है।
अमित शाह तीन दिन भोपाल में ही रहेंगे और पार्टी की विभिन्न् गतिविधियों में शामिल होने के अलावा कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। हालांकि दौरे की तारीख अभी तय नहीं है।
शाह मप्र की तरह सभी राज्यों में तीन-तीन दिन के दौरे करेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इससे पहले पार्टी ने सभी संगठन मंत्रियों को तीन-तीन दिन के लिए प्रदेशों में भेजा था जिसके तहत पिछले साल सितंबर में वी सतीश गोपाल मप्र आए थे। बताया जाता है कि यह उसी कार्यक्रम का अगला चरण है।amitshah 26 03 2017