शिवांश से शिव तक कैलाश् मानसरोवर यात्रा में शिवतत्व की खोज
मंथन -शिवपुरी के वर्तमान जिलाधीश श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव अच्छे जिलाधीश के साथ अच्छे लेखक भी हैं।श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी श्रीमती भारती श्रीवास्तव् के साथ कैलाश मानसरोवर की यात्रा को लिपिबद्ध कर ''शिवाशं से शिव' "तक' शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक में समाहित किया है .शिवांश से शिव तक पुस्तक में कलेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने भारत से और पूरे विश्व से कैलास मानसरोवर तक लंबी यात्रा करने वाले सह यात्रियों से बातचीत भी की।सभी के अनुभव विशिष्ट पाए गये ।कैलाश मानसरोवर पहुंचकर ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने जो अनुभव अर्जित किए उनका रोचक विवरण इस कृति में है।इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धालु जिन अध्यात्मिक अनुभवो से गुजरता है उनका उल्लेख इस पुस्तक में है।ये अनुभव् लिखे भी इस तरह गए हैं कि पढ़ने की रोचकता बरक़रार रहती है।लेखन शैली जीवंत है।जिस रूप में शब्दो का चयन किया गया है वो सहजता, सरलता का बोध करवाता है।यही लेखन की खूबसूरती भी है। पढ़ने वालों के साथ न्याय किया गया है।यह पुस्तक पाठको के लिए एक तरह का उपहार है। यात्रा की बारीकियों को भी प्रस्तुत किया गया है ! पुस्तक पढने का पाठक का अऩुभव शिवांश से शिव तक शिवत्तव में खो जाने जैसा है ।लिपिबद्ध पुस्तक में आगामी कैलास मानसरोवर यात्री के साथ समस्त पाठको को पढने के लिये उपयुक्त लेख है शिवांश से शिव तक* पुस्तक को पडना स्वंम कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाने जैसा है
यह पुस्तक भारत ही नही विदेशो में भी लोकप्रियता हासिल कर रही है

यह पुस्तक भारत ही नही विदेशो में भी लोकप्रियता हासिल कर रही है
Post a Comment