विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उनके बयान को तिल का ताड़ बनाया गया

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली - भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज दावा किया कि आस्ट्रेलियाई टीम से दोस्ती के उनके बयान पर ‘तिल का ताड़ ’ बनाया गया और अभी भी आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त हैं. चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद कोहली ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती को लेकर उनकी राय बदल गई है.
विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उनके बयान को तिल का ताड़ बनाया गयामेरे बयान को तिल का ताड़ बनाया गया
उन्होंने कहा था ,‘ नहीं, अब यह बदल गया है . मैने पहले टेस्ट से पूर्व जो कहा था , मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मुझे आप ऐसा कहते कभी नहीं सुनेंगे .’ कोहली ने हालांकि सिलसिलेवार ट्वीट में स्पष्ट किया कि उनका बयान पूरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिये नहीं था.
मेरे जवाब को गलत तरीके से पेश किया गया
उन्होंने लिखा ,‘ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मेरे जवाब को अतिरंजित करके पेश किया गया . मैने यह नहीं कहा था कि पूरी आस्ट्रेलियाई टीम मेरी दोस्त नहीं है लेकिन ...’ उन्होंने आगे लिखा ,‘ सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के बारे में कहा था . कुछ खिलाड़ियों से मेरी अभी भी दोस्ती है जो आरसीबी के लिये खेलते हैं और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है .’ इस श्रृंखला में कई विवाद देखने को मिले जिसकी शुरूआत आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने की जब उन्होंने डीआरएस फैसला लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से मदद मांगी . कोहली ने उन्हें लगभग धोखेबाज कह डाला था .
इसके बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को निशाना बनाते हुए खेलों का डोनाल्ड ट्रंप कहा. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि कोहली को शायद ‘सॉरी’ शब्द की स्पेलिंग नहीं पता.
मर्व ह्यूज ने कोहली के लिये अपशब्द कहे
 पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज ने हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया के वर्तमान और पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों के साथ मीडिया के निशाने पर रहे विराट कोहली की आलोचना करते हुए भारतीय कप्तान के लिये अपशब्द का उपयोग किया. ‘डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार ह्यूज ने सेन रेडियो से कहा, ‘कोहली  बेहतरीन खिलाड़ी है और ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में रखना चाहोगे लेकिन दूसरी निगाह से देखने और दूसरे रूप में देखने से आप सोचते हैं कि... है.’ ह्यूज की यह टिप्प्णी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के बाद आया है जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था. इस श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के रिश्ते काफी खराब रहे थे.
कोहली के बयान से निराश लीमैन
आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस बयान से निराश है कि अब वे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते . तनाव और आक्रामकता के बीच खेली गई श्रृंखला भारत ने 2-1 से जीती . आखिर में कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मैदान के बाहर अपना दोस्त मानकर उन्होंने गलती की 
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को ‘स्तरहीन’ और ‘अहंकारी’ कहा
बेहद तनाव के बीच खेली गई टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने के बाद ‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अब दोस्ती नहीं ’ वाले विराट कोहली के बयान पर आस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘स्तरहीन’ और ‘अहंकारी’ बताया . आस्ट्रेलियाई अखबारों ने कोहली की इस बयान के लिये काफी आलोचना की है कि अब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वह दोस्त नहीं मानते .