मंथन झाबुआ। हाथीपावा की पहाड़ियों पर हलमा के अंतर्गत रविवार सुबह पुलिस टीम ने दो घंटे तक श्रमदान कर पौधे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों में काली मिट्टी डाली। चार-चार फुट के गड्ढों में आध्ो लेवल तक मिट्टी डाली गई। यहां पुलिस ने 5 हजार गड्ढे कराएं हैं।
रविवार को 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने करीब 500 गड्ढों में भराव किया। अगले सप्ताह फिर से टीम यहां दो घंटे तक श्रमदान करेगी। अबकी बार वनरक्षकों के प्रशिक्षुओं को भी बुलाया जाएगा। लक्ष्य है कि बारिश के पहले सारे गड्ढों में काली मिट्टी डाल दी जाए, फिर इनमें पौध्ाारोपण किया जाए।
एसपी महेशचंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह 8 से 10 बजे तक श्रमदान किया। इस दौरान एएसपी रचना भदौरिया, आरआई बघेल और एसपी कार्यालयीन स्टाफ, नवआरक्षक प्रशिक्षु व वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौजूद थे।
जेसीबी से कराए थे बड़े गड्ढे
हाथीपावा की पहाड़ियों पर जेसीबी से गड्ढे कराए गए हैं। ये गड्ढे आमतौर पर बनाए जाने वाले गड्ढों से काफी बड़े हैं। एसपी महेशचंद जैन ने बताया, गहरे और बड़े गड्ढे इसलिए किए गए, ताकि बड़े पौधे लगाए जा सके। इन्हें आधा मिट्टी से भरकर पौधे लगाएंगे। पौधे भी कम से कम पांच फुट ऊंचे रहेंगे। एक बार पानी इन गड्ढों में भरने के बाद कुछ दिन तक पानी और नमी बरकरार रहेगी। ऐसे में इनके बचने की संभावना ज्यादा होगी।
ऐसे गड्ढे पहले नहीं देखे
झाबुआ रेंजर पीएस रावत ने कहा, विभाग के कार्यक्रमों के तहत कई बार पौधारोपण कराया, लेकिन इस तरह के बड़े गड्ढे पहली बार देख रहे हैं। कांसेप्ट समझ में आ रहा है। अब देखना है कि परिणाम कैसा निकलता है। हाथीपावा की पहाड़ियों पर पौधों के लिए खोदे गए गड्ढों में मिट्टी डालने के लिए हर रविवार श्रमदान होगा। शुस्र्आत पुलिस विभाग ने की है। अगले सप्ताह पुलिस की टीम के साथ वन विभाग की टीम भी रहेगी।
Post a Comment