मंथन न्यूज़ दतिया - जनसंपर्क, जल-संसाधन और
संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में
प्रथम वर्ष की छात्राओं की लेम्प लाइटिंग सेरेमनी एवं शपथ कार्यक्रम में शामिल
हुए। इस अवसर पर 53 छात्राओं ने नर्सिंग की शपथ ग्रहण की।
जनसंपर्क मंत्री डॉ.
नरोत्तम मिश्र ने कहा कि नर्सिंग का पेशा सेवा से जुड़ा है। इसमें सेवा का भाव
अधिक महत्वपूर्ण है। हम कितने खुश हैं इससे बड़ी बात यह है कि हमारे कार्य से लोग
कितने खुश हैं। इस अवसर पर श्री विक्रम सिंह बुंदेला, जिला पंचायत अध्यक्ष
श्रीमती रजनी प्रजापति और नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल उपस्थित थे।
|
Post a Comment