मंथन न्यूज हितेश जैन पोहरी पोहरी तहसील के छर्च थाना में आज रात 12:30 बजे थाना प्रभारी दिनेश सिंह राजपूत को मुखबिर की सुचना मिलने पर सोसायटी कार्यालय छर्च पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है खबर मिलने के तत्काल थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मोके से आरोपी हेमजी राजपूत, सुखजीत सिंह, उदय सिंह वर्मा, सत्यवीर यादव, को जुआ खेलते पकड़ा व उनके साथ 15100 रु एवं 1 तास की गड्डी जप्त की। इस कार्यवाई में एसओ दिनेश सिंह राजपूत, जगदीश सिंह साहू, प्र आर अरविन्द अवस्थी, आर हरकिशोर जाटव, आर हरिओम जाटव, आर मनोज जाटव, आर राजकुमार गर्ग की महत्पूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment