मंथन न्यूज सिरसौद/* शिवपुरी जिले की करैरा तहसील व आमोला थाना क्षेत्र के बरौदी गांव का एक केसंर पीड़ित युवक बिदिशा स्टेशन से अचानक गायब होने से गांव मे हो रही कही तरह की चार्चाए!
जानकारी के आनुशार निवासी बरौदी हरबल पुत्र इमरथ लाल लोधी को करीब एक बर्ष से गले के केंसर जूजू रहा था तभी हरबल के पिता इमरथ लाल लोधी ने हरबल के साले महेश लोधी निवासी सेमरी को फोन करके बुलवया और कहा की केसंर का सही उपचार कराने बिदिशा चलते है तो साला व पिता केसंर से जूजू रहे हरबल को 19-5-17 को बरौदी से निकले और रात को करीब 12:30 बिदिशा स्टेशन पुहच गये और स्टेशन पर रात ज्यादा होने के कारण स्टेशन पर ही सो गये जब सुबह करीब 5 बजे केंसर पीड़ित का साला महेश की नींद खुली तो देखा की उसके वहनौई गायब मिले तो स्टेशन कें इधर-उधर देखा तो केसंर पीड़ित वहनौई का कही कोई सुराग नही लगा तो साला महेश व पिता ने बिदिशा स्टेशन पर केसंर से जूज रहे हरबल पुत्र इमरथ लोधी की गायब होने की एफआईआई दर्ज करवाई वही दूसरी तरफ बिदिशा स्टेशन से अचानक रात को केसंर पीड़ित हरबल की गायब होने की खबर गांव मे फैली तो गांव मे कई तरह की चार्चाए होना शुरू हो गई की !और पीड़ित की हालत इतनी नजुक बताई जा रही है की वह उठकर चल फिर भी नही सकता वही साला पिता के साथ होने वावजूद भी बिदिशा स्टेशन से कैसे गायब हुआ केसंर पीड़ित हरबल वही दूसरी ओर जब नवभारत संवाददाता पीड़ित के निवास पर पड़ताल करने पुहचा तो घर के आंगन मे गांव के लोग व रिश्तेदारो की पंचयात लगी हुई थी और लड़के पिता से पूछताछ की जा रही थी वही कुछ स्थानीय लोगो का कहना की केंसर के इलाज को लेके पिता और बेटे मे आये दिन झगड़ा होता रहता था
*केसंर पीड़ित की पत्नि उर्मिला का कहना*
मेरे पति और मेरे ससुर घर से केसंर के उपचार के लिए करैरा तक बस मे बैठकर निकले अब पता नही दोनो के बीच झगड़ा हुआ या बातचीत मेरे पति कैसे स्टेशन से गायब मुझे पता नही
*साला महेश का कहना*
बिदिशा स्टेशन से गायब कैसे हुये हमे किसी प्रकार की कोई जानकारी नही है
Post a Comment