बलभद्र राय बकस्वाहा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बम्होरी ओर उसके आसपास वाले लगभग 26 ग्राम पंचायत के करीब 70 गांव के लोगो को बैंक के काम से 20 किलोमीटर चल कर बक्सवाहा मुख्यालय आना पड़ता है किसान मजदूर बच्चे व्यापारी सब परेशान है आक्रोशित गामीणो ने बैंक की मॉग को लेकर धरना प्रदर्शन किया ग्रमीणों ने पूर्व में सी एम हेल्प लाइन ओर जनप्रतिनिधियों से लगाई थी गुहार जब किसी ने नही सुनी तो ग्रामीणों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा बम्होरी ग्राम के बस स्टेंड चबूतरा पर भारत नव निर्माण संगठन बम्हौरी एवं आसपास के ग्रामीण जिनमे मोती सिंह देवरी ,रमन जैन ,सुनील जैन, अनिल जैन, शोभित जैन, शुभम जैन ,अंशुल जैन ,सचिन जैन , मनोज लोधी,मनीष जैन,सुलभ जैन आदी लोगो ने दिया धरना। जिसको तहसीलदार विनीता जैन के आश्वासन से स्थगित किया था परंतू अधिकारियों के टालमटोल वाले रवैये से असंतुष्ट लोग आज पुनः भूख हडताल पर बैठ गये।
रमन जैन ने बताया की जबतक हम लोगो को बरिष्ट अधिकारियों आस्वासन नही देते धरना जारी रहेगा।
Post a Comment