राज्यमंत्री ललिता यादव ने वेवा नन्ही बाई को मकान व खाद्यान्न के लिये दी एक लाख की सहायता राशि

छतरपुर रिपोर्ट बलभद्र -विधानसभा क्षेत्र के गठेवरा में कच्चे मकान में गैस सिलेण्डर से आग लगने से हुई क्षतिपूर्ति पर स्व. रामलाल अहिरवार की वेवा श्रीमती नन्हीबाई को क्षेत्र की विधायक पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कलयाण, घुमक्कड़-अर्धघुमक्कड़ विकास (स्वतंत्र प्रभार) एवं महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने सरकार की ओर से एक लाख की सहायता राशि की चैक प्रदान की।

राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने श्रीमती नन्ही बाई को बताया कि 95 हजार रुपए मकान निर्माण एवं 5 हजार रुपए खाद्यान्न के लिये हैं। राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव द्वारा तत्काल गरीब वेवा महिला को आर्थिक सहायता दिलाने पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा धन्यवाद दिया गया। राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने विधवा नन्हीबाई को आश्वस्त किया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल बताएं। क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में वह साथ थीं, हैं और रहेंगीं। जनता की सेवक हैं सो हर सुख दुख उनका स्वयं का है।