थाना सिरसोद की बड़ी कार्यवाही 55 हजार की कीमत की 20 पेटी प्लेन शराब पकड़ी

 ब्रेकिंग़ न्यूज़सिरसोद   आज दोपहर 1 बजे मुखिवर के जरिये सुचना  मिली की शिव सिंह पुत्र जन्ना रावत निवासी टोगरा तथा रामा पुत्र गजराज रावत निवासी ग्राम ढ़हरवारा मिलकर अवैध रूप से ग्रामीण क्षेत्रो में शराब विक्री कर रहे है तथा शिवसिंह  रावत के  हार वाले मकान के बाहरी कमरे में अवैध शराब का जखीरा रखे हुए है !शिव सिंह और रामा रावत वही पर मौजूद है !शराब को खपाने की कोशिश कर रहे है सुचना पर आरोपी शिव सिंह रावत के घर से 20 पेटी देशी प्लेन शराब कीमत 55000 रु वरामद कर आरोपी शिव सिंह को गितफ़्तार किया गया !पूछताछ की गयी तो वताया की आज से करीव एक वर्ष से अपने साथी रामा पुत्र गजराज सिंह रावत निः ढ़हरवारा के साथ मिलकर शिवपुरी व् परीक्षा शराब दूकान  से अवैध रूप  शराब सस्ती दर पर खरीद कर लाते है !आज से दो दिन पूर्व हम दोनों ग्राम परीक्षा की शराब दुकान से तीस पेटी देशी प्लेन शराब की 1300 रूपए प्रति पेटी के हिसाव से खरीदकर लाये थे जिसमे से 10 पेटी हम लोगो ने गाँव में बिक्री कर दी तथा बीस पेटी मेरे मकान के बाहरी मकान में रखी है पूर्व में भी करीब दो माह से परीक्षा शराब ठेका से शराब  खरीद कर ला रहे है ठेकेदार राजेंद्र राय निवासी झांसी से हम दोनों को सस्ती रेट पर शराब देने की बात हुयी थी भागे  हुए वयक्ति का नाम पूछा तो बताया की रामा रावत निवासी ढहरवारा था आरोपी के विरुद्धा धारा 34 (2 )आवकारी   एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है !शराब ठेकेदार राजेंद्र राय निवासी झांसी को भी धारा 42 आवकारी एक्ट के  तहत आरोपी बनाया  गया  है !