मंथन न्यूज दतिया जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव-दम्पति को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि दतिया में प्रजापति समाज के लिये सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए पाँच लाख रूपये देने की घोषणा की।
जनसंपर्क मंत्री डाँ. मिश्र ने कहा कि आज जिन बेटियों का इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह हुआ है, मैं उनके खुशहाल जीवन की कामना करता हूँ। उन्होंने बेटियों से कहा कि आज से उन्हें कोई भी कष्ट सामने आएगा तो उसके निवारण के लिए वे तत्पर रहेंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रजापति समाज प्रगतिशील समाज है मैं उनकी तरक्की की कामना करता हूँ। ऐसे कार्यक्रम से सामाजिक एकता की भावना मजबूत होती है।
समिति के पदाधिकारियों ने जनसम्पर्क मंत्री का पुष्पहार से स्वागत किया। श्री रमेश प्रजापति सहित अन्य गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Post a Comment