मंथन न्यूज शिवपुरी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले भर किया प्रतिभाओं व् समाजसेवियों का सम्मान।
वार्ड 36 मे किया प्रतिभा व् बृद्धजन का सम्मान समारोह ।
शिवपुरी -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताव्दी पर कार्य विस्तार योजना के तहत समय दायनी कार्यकर्ताओं के रूप में भाजपा कार्यकता ग्राम केंद्रों पर प्रवास कर संपर्क कर रहे है इसी क्रम में आज नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर केंद्र के वार्ड 36 में श्री रामजानकी मंदिर के पास करौंदी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ राकेश राठौर ,हरवीर सिंह चौहान उपश्थित हुए।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ राकेश राठौर ने बताया कि आज जिले के सभी ग्राम केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओ समयदानी प्रतिभा , बृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में आज वार्ड 36 के बृद्ध श्री हरप्रसाद राठौर 90 वर्ष,श्रीमती भग्गो बाई कुशवाह 92 वर्ष,है स्कूल में अभिषेक धाकड़ 93 प्रतिशत,कु सरोज आदिवासी 79 प्रतिशत,हायर सेकेंडरी में कु सपना पाल 93 प्रतिशत का सम्मान किया गया । साथ ही कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्त्ता को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पं दीनदयाल जी के मूल उद्देश्य अंत्योदय का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले यह भी सुनिश्चित करे।भाजपा वार्ड 1,39 ,37 का सम्मान समारोह ।
पं दीनदयाल शताव्दी वर्ष पर नगर केंद्र पर बृद्ध जन सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमे श्री रामदयाल जी 88 वर्ष का सम्मान किया गया जिसमेसमयदानी धनीराम रावत, डॉ राकेश राठौर,कैलाश कुशवाह,हरवीर सिंह चौहान,अरुण पंडित जी,राजकुमार शाक्य,हेमंत शर्मा,पंकज शर्मा,कल्लू महाराज,आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ।
इस सम्मान समारोह अभियान में समयदानी जितेंद्र रावत व् व्यवस्थापक गौरव चोवे, पार्षद ,राजकुमारी राजेश कुशवाह पार्षद,राजकुमार शर्मा स्वदेश,धनीराम कुशवाह, शिवराम,राजू व्यास,राधेश्याम दांगी,रामचंद राठौर,तुलाराम कुशवाह,सलमान सिंह,चिरौंजी लाल,विनीत शर्मा,सखी आदिवासी,पुष्पा,शिला राठौर ,कालू बाथम,जीतू,जय धाकड़,जगदीश कुशवाहराजकुमार शाक्य,बलवीर रावत,रजनी,मीना,अनीता,हेमलता,गीता कुशवाह,,फुलवाई कोली,बसंती,आदिभाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
Post a Comment