बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली कंपनी को लगाया जा रहा है पलीता

बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा  बिजली कंपनी को लगाया जा रहा है पलीता

पोहरी में सभी बड़े अधिकारियों के यहाँ नही है बिजली के मीटर

हितेश जैन पोहरी । शिबपुरी जिले की पोहरी तहसील में बिजली विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से बिजली कंपनी को कई बर्षो से आलाधिकारियों द्वारा उनके बिन न जमा करने से सेंकडो लोगो को आंकलित खपत के नाम से ठगा जाता है या फिर कई लोगो को 5 एच पी की मोटर की जगह 10 एक पी का बिल की राशिद काटी जाती है लगातार कई बर्षो से क्षेत्र में सूखा पड़ने के कारण ग्रामीण वासियो से विना किसी मीटर के बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मर्जी की आंकलित खपत गरीब ग्रामीण वासियो के बिलो में रखकर अपनी मनमर्जी चला रहे है और बही अपने रिस्तेदारो को डारेक्ट खम्बे से लाइन डालकर विजली विभाग के कर्मचारी लाइट चोरी करवा रहे है। रीडिंग लेने वाले आईटीआई पास करकर जो मीटर रीडिंग लेने जाते है बह अपनी मनमानी से बिना किसी के घरजाये अपनी मनमर्जी की रीडिंग विलो में थमा देते है

वॉक्स
इन जगह होती है विजली की चोरी

बिलोक कालोनी में हो रही है बिजली चोरी,

श्योपुर रोड पर हो रही है बिजली चोरी

तहसील के पास हो रही है बिजली चोरी

कटरा मोहल्ला में हो रही है बिजली चोरी

जल मंदिर के पास हो रही है बिजली चोरी

मुझे इस मामले में आपके द्वारा बताया जा रहा है अगर ऐसा है तो में लीडरों को भेजकर बिजली चोरी अधिनियम धारा के अंतर्गत कार्यवाई करूँगा।

विजय सोनी
सहायक प्रबंधक पोहरी