लातूर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। उनका हेलीकॉप्टर की लातूर में क्रैश लैंड हुआ है। घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में सीएम समेत 4 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार फडणवीस मुंबई के लिए निकले थे और लातूर से उड़ान भरते ही इसमे तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते इसे लातूर में ही क्रैस लैड करवाया गया।Devendra Fadnavis
✔@Dev_Fadnavis
Our helicopter did meet with an accident in Latur but me and my team is absolutely safe and ok.
Nothing to worry.
घटना के बाद हेलीकॉप्टर चला रहे पायलट ने अपने बयान में कहा है कि हमने जब 12 बजे उड़ान भरी तो हवा की रफ्तार काफी तेज थी लेकिन जैसे ही आगे बढ़े यह कम हो गई। इतने में हेलीकॉप्टर अचानक नीचे आने लगा। वहां एक हाई टेंशन केबल लाइन थी और हमने कोशिश की कि उससे बच सकें लेकिन हेलीकॉप्टर उससे टकरा गया।
फडणवीस लातूर में जल संरक्षण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। हेलीकॉप्टर में उनके अलावा उनके ओएसडी, पायलट और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। हादसे का बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भगवान के आशीर्वाद से सभी लोग सुरक्षित हैं।
वहीं घटना के बाद सीएम फड़णवीस ने अपने टि्वटर अकाउंट पर वीडियो संदेश देते हुए खुद के सकुशल होने की बात कही है।
क्या बोले एक्सपर्ट
एवियशन एक्सपर्ट हर्षवर्धन ने कहा कि हेलिकॉप्टर हर जगह से सही उड़ान नहीं भर सकते हैं, कई बार अगर उबड़-खाबड़ जगह से उड़ान भरते हैं तो ऐसा होता है लेकिन इस घटना में ऐसा लगता है कि कोई तकनीकी खराबी है. हर्षवर्धन ने कहा कि हेलिकॉप्टर में अधिकतर घटनाएं लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान ही होती हैं.
Post a Comment