भटनावर मे खुलेआम बिक रही है अबैध शराब, प्रशाशन मौन

भटनावर मे खुलेआम बिक रही है अबैध शराब, प्रशाशन मौन

चौकी प्रभारी बोली नही है मुझे जानकारी कहा बिक रही है शराब
पोहरी:- पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटनावर चौकी में इन दिनों खुलेआम शराब बिकने की काफी सूचनाएं पुलिस तक पहुँच रही है लेकिन चौकी प्रभारी द्वारा कोई बड़ी करवाई नही की जा रही है। यहाँ देशी शराब का ठेका है जहाँ गाव-गाव तक शराब की सप्लाई हो रही है और परचूने की दुकान से लेकर होटल तक शराब बिक रही है।
मामला इतना गंभीर है फिर भी चौकी प्रभारी द्वारा अभी तक शराब कारोबारियों पर करवाई करने की बजह उन्हें संरक्षण दिया  जा रहा है जिसके बाद कारोबारी खुमेआम बेखोफ होकर शराब को  गांव गाव तक बेच रहै है।
देशी शराब की दुकान पर बिक रही है ठंडी बीयर
भटनावर में देशी शराब का ठेका है जहाँ ठंडी बीयर मिल रही है यही नही गाव-गाव में भी बढ़ती कीमतों के साथ ठंडी बीयर बिच रही है। जिसका चौकी प्रभारी पर कोई असर नही हो रहा है।

इन गाव में बिच रही है अबैध शराब
भटनावर में बीलबराकला, अतवेई, आंकुर्सी, भौराना, बगवासा, कनाखेडी, अल्लापुरा, रायपुर, नेहरखेडी, मेहरा, रामपुरा, डांगवर्वे, अहेरा, चक्क आदि गांवों में कमीषन पर षराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से षराब की बिक्री की जा रही है। षराब के ठेकेदार द्वारा गांव के गरीब लोगों को कमीषन का लालच देकर अवैधरूप से देषी षराब एवं बीयर की सप्लाई की जा रही है, जिससे गांव में षराबी माहौल खराब कर रहें हैं कई बार स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी षिकायतें जनसुनवाई तक में की गई लेकिन पुलिस की मिलीभगत होने के कारण अभी तक कोई करवाई नही की जा रही है।
इनका कहना है कि
राजेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी पोहरी:- मामला संज्ञान में है भटनावर चौकी प्रभारी को निर्देशित किया जाएगा और में खुद करवाई करूँगा अगर अबैध शराब की बिक्री हो रही है।