दतिया नुनबाहा पंचायत में प्रधानमंत्री आबस योजना के तहत कुटीरे सरपंच और सचिव की लापरवाही से बनाई जा रही कुटीरो में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है जिसका ताजा उदाहरण गुरूवार की दोपहर में हवा और पानी के आने से कटीली रोड पर बसे आदिवासी मुहल्ला मे भगवत परिहार एवं त्रिवेणी परिहार की कुटीरो गिर गयी है जिसमें जानवर भी घायल हो गए है
भगवत परिहार को 40-40 हजार की दो किस्ते मिल गयी है और त्रिवेणी परिहार को 40-40 की तीन किस्ते मिल गयी है।
भगवत परिहार की कुटीरो तेज हवा से गिर कर पूरी तरह तहसनेहस हो गयी है वही त्रिवेणी की कुटीर बुरी तरह से हिल रही हैं।
प्रशासन से निवेदन है कि ग्राम पंचायत नुनवाहा की समस्त कुटीरो का अधिकारियों द्वारा सही से निरीक्षण कराया जाए और सरपंच और सचिव के प्रति सक्त कार्यवाही की जाए।
अगर इस तरह भ्रष्टाचारी करते रहे तो शासन की योजना का सही लाभ गरीब जनता को नही मिल पाएगा।
जनपद सदस्य क्रांति राय का कहना है कुटीर निर्माण में सरपंच सचिव द्वारा चन्द पैसे कमाने के एवज में गरीबो के साथ अन्याय किया जा रहा है ।
Post a Comment