मंथन न्यूज ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा पं. दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय प्रवास पर 22 मई से लेकर 28 मई तक अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी जिलों के प्रवास पर रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा पं. दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना कार्यक्रम के तहत दिनांक 22 मई सोमवार को भोपाल से सडक मार्ग से चलकर अशोकनगर पहुंचेगे तथा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के सहराई मंडल के ग्राम केंद्र सहराई में मतदान केंद्र क्रमांक 73, 74 व 75 के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम अशोकनगर में करेंगे। झा 23 मई मंगलवार को प्रातः 10 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के ईसागढ मंडल के ग्राम केंद्र गहोरा में मतदान केंद्र क्रमांक 79, 80, 81 में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम अशोक नगर में करेंगे। प्रभात झा 24 मई बुधवार को प्रातः 10 बजे गुना जिले के बमौरी विधानसभा क्षेत्र के सिरसी मंडल में ग्राम केंद्र सिरसी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम गुना में करेंगे। प्रभात झा 25 मई गुरूवार को प्रातः 10 बजे गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र राधौगढ के राधौगढ मंडल में ग्राम केंद्र आवन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम गुना में करेंगे। प्रभात झा 26 मई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मंडल बदरवास में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे। झा 27 मई शनिवार को प्रातः 10 बजे शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र के खनियाधानां मंडल में मतदान केंद्र राजपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा रात्रि में सडक मार्ग से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Post a Comment